-
Sunny Deol father Dharmendra Hema Malini: सनी देओल के पिता और बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है तो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी हैं। पहली पत्नी को तलाक दिये बिना धर्मेंद्र ने हेमा से शादी रचाई थी। हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र का एक एक्ट्रेस संग अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। तब हेमा मालिनी ने उस रिश्ते को कोई नाम मिलने से पहले ही तुड़वा दिया था।
-
80 के दशक चर्चित अभिनेत्री अनीता राज के साथ में भी धर्मेंद्र का नाम जुड़ा। अनीता राज धर्मेंद्र से 27 साल छोटी थीं। इतना ही नहीं उन दिनों उनके अफेयर के चर्चे खूब सुर्खियों में रहे थे। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-father-dharmendra-to-karishma-kapoor-grandfather-raj-kapoor-and-sanjay-dutt-these-actors-have-more-than-3-childrens/1760662/">धर्मेंद्र से राज कपूर तक, कोई 6 तो कोई 4 बार बना पिता, इन 7 सुपरस्टार्स के 2 से ज्यादा हैं बच्चे</a> )
-
धर्मेंद्र और अनीती राज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। पर्दे पर दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया जाने लगा था। रियल लाइफ में भी धर्मेंद्र और अनीता राज में काफी अच्छी बनने लगी।
धर्मेंद्र पिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम थे। उन्होंने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए कई फिल्मों में अनीता राज को काम भी दिलाया। धीरे-धीरे इस तरह की खबरें छपने लगीं कि दोनों एक्टर्स के बीच कुछ चल रहा है। -
मीडिया में छपी खबरें और बॉलीवुड की गॉसिप धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी तक भी पहुंची। तब की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ये बातें सुन काफी धक्का लगा। लेकिन उन्होंने कोई विवाद बढ़ाने से बेहतर समझदारी से फैसला लिया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-to-saif-ex-amrita-singh-sunny-deol-and-dharmendra-romnce-onscreen-with-these-4-actresses/1764860/">धर्मेंद्र ने सनी देओल की प्रेमिकाओं संग भी किया रोमांस, चर्चा में रही इन एक्ट्रेस संग पिता पुत्र की जोड़ी</a> )
-
कहा जाता है कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से साफ कह दिया कि जितनी जल्दी हो इस तरह की बातें होना बंद होनी चाहिए।
-
पत्नी की आपत्ति के बाद धर्मेंद्र ने अनीता राज से दूरी बना ली। अनीता भी धर्मेंद्र संग फिल्में करने से कतराने लगीं।
-
अनीता राज आज खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। उनका एक बेटा भी है। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-stepmother-hema-malini-to-karishma-kapoor-sister-kareena-saif-these-5-actresses-second-wife-trolled-after-marrying-with-divorced-person/1764683/">शादीशुदा मर्दों से प्यार कर बैठी थीं ये 5 एक्ट्रेसेज, दूसरी पत्नी बनीं तो खूब सुनने पड़े थे ताने</a> )
